CTET July Notification 2025: बड़ी खबर! इस दिन जारी होगा सीटेट जुलाई का नोटिफिकेशन, तुरंत देखें योग्यता और परीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
CTET July Notification 2025
CTET July Notification 2025

CTET July Notification 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट जुलाई 2025 की नोटिफिकेशन को लेकर लाखों के लिए बहुत बड़ी अपडेट सामने निकल कर आ रही है। जिसमें यह बताया जा रहा है, कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन का आयोजन जून और जुलाई में किया जाएगा।

CTET July Notification 2025
CTET July Notification 2025

जो की बहुत ही जल्द आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। या नोटिफिकेशन PDF फॉर्मेट में जारी किया जाता है। जिसमें उम्मीदवारों को योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया और नए नियम की विस्तृत जानकारी दी जाती है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा देश भर के शिक्षक पत्र परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है। जिसका पहला सेशन जुलाई महीने में और दूसरा सेशन दिसंबर महीने में आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रत्येक सेशन की परीक्षा में दो पेपर आयोजित किया जाता है। जिसको हम प्रथम पेपर और द्वितीय पेपर के नाम से जानते हैं।

CTET July Notification 2025 Overview

Conducted ByCentral Board of Secondary Education (CBSE)
Exam NameCTET Exam 2025
SessionJuly Session
Level Of ExamNational Level Exam
Total Question in Exam150 MCQ’s Questions
Frequency Of Exam Twice a Year
Exam ModeOffline Mode
Official Website ctet.nic.in

CTET July Notification 2025

जितने भी उम्मीदवार सीटेट जुलाई का नोटिफिकेशन जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन सभी की जानकारी के लिए बता दे, की सीटेट जुलाई का नोटिफिकेशन इसी महीने की आखिरी तक अर्थात 15 मई से लेकर 30 मई तक जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन की तिथि को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

इसे भी पढ़े :  UP Board 10th 12th Marksheet Correction 2025: घर बैठे कराये यूपी बोर्ड मार्कशीट में सुधार, देखें पूरी प्रक्रिया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा देशवाल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है। इसके पहले सेशन की परीक्षा जुलाई महीने में वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित किया जाता है। जिसे आप सभी नीचे बताया जाए सारणी टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।

CTET परीक्षा का आयोजनबोर्ड का नामपरीक्षा सत्रपेपरयोग्य कक्षाएं
वर्ष में दो बारसीबीएसईजुलाई और दिसंबरपेपर-1कक्षा 1 से 5वी तक
वर्ष में दो बारसीबीएसईजुलाई और दिसंबरपेपर-2कक्षा 6वी से 8वी तक

CTET July 2025 Eligibility

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली सीटेट पेपर-1 और पेपर-2 आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता एवं पात्रता निर्धारित किया जाता है। जैसे आप सभी नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पेपरआवश्यक शैक्षणिक योग्यता
पेपर-1 (कक्षा 1 से 5वी तक)01. 50% अंकों के साथ 12वीं पास +2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed)
02. 50% लोगों के साथ 12वीं पास +4 वर्षीय बैचलर आफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.EI.Ed)
03. 50% अंकों के साथ मेरे पास +2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन)
पेपर-1 (कक्षा 6वीं से 8वीं तक)01. एजुकेशन +डीएलएड (D.El.Ed)
02. 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट +B.Ed
03. 50% अंकों के साथ 12वीं +4 वर्षीय डीएलएड
04. 50% अंकों के साथ 12वीं पास +4 वर्षीय (B.A/BSC/& B.EI.ED/BSCAD
05. 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट +बीएड स्पेशल एजुकेशन

CTET July 2025 Passing Marks

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने के उम्मीदवारों पर यह डॉक्यूमेंट जीवन भर के लिए विद्या माना जाता है। ऐसे में उम्मीदवारों को कितने न्यूनतम हासिल करने होते हैं। जिसकी जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया था-

इसे भी पढ़े :  RPF Constable Result Release Date 2025: यहां से देखें आरपीएफ कांस्टेबल का रिजल्ट, अभी-अभी आई बड़ी खबर
श्रेणीकुल अंकन्यूनतम परीक्षा उत्तीर्ण न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत
General 150 अंक90 60%
SC/ST150 अंक8255%

How to Check CTET July Notification 2025

सीटेट जुलाई 2025 का नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे बताया गया नियम स्टेप का उपयोग करें-

  • सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद वेबसाइट पर होम पेज पर दिए गए CTET July Notification 2025 Advertising Apply Online पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपका डिवाइस पर सीटेट का नोटिफिकेशन डाउनलोड हो जाएगा।
  • सीटेट जुलाई 2025 परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की जानकारी नोटिफिकेशन में देखने को मिलेंगे।
CTET July Notification 2025Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment